जगत गुरु शंकराचार्य ने मां ज्वालामुखी के दरबार में नवाया शीश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 09:13 PM (IST)

ज्वालामुखी: गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ महाराज ने बुधवार को विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केदारनाथ मंदिर के बारे में कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि वहां से सोना चोरी हुआ है। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि साधु समाज से जुड़े लोगों को ऐसे वक्तव्य मीडिया में करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि साधु संतों को धीर, भीर और गंभीर होना चाहिए। उनको आध्यात्मिक विस्तार और सनातन धर्म के प्रसार के लिए काम करना चाहिए। इसके लिए संवैधानिक प्रक्रिया होती है और हर बड़े धार्मिक स्थल में ऐसी समितियां गठित की गई हैं जो हर प्रकार की शिकायतों को सुनकर उनका निवारण करती हैं।

उन्होंने कहा कि 2 सालों से वह एक यात्रा कर रहे हैं जिसमें भारत के शक्तिपीठों में जाकर पूजा-अर्चना की जा रही है। विभिन्न ज्योतिर्लिंगों की पूजा की जा रही है। इसके अलावा कभी अखंड भारत के देश रहे नेपाल, भूटान, बंगलादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान में जहां शक्तिपीठ मौजूद हैं, वहां पर जाकर पूजा-अर्चना की जा रही है। आज इसी कड़ी में ज्वाला माता के दर्शन किए। मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने उन्हें माता की तस्वीर, प्रसाद और सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। पुजारी महासभा के अध्यक्ष एवं न्यास सदस्य अभिनेंद्र शर्मा ने उन्हें पुजारी वर्ग के माध्यम से सम्मानित किया। थाना प्रभारी ज्वालामुखी विजय कुमार शर्मा भी उनके साथ मंदिर में उपस्थित हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News