इंडिया मिस टीजीपीसी 2019 की फाइनलिस्ट बनी नैंसी

Monday, Oct 26, 2020 - 08:51 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): हिमाचल में प्रतिभा की कमी नहीं है और प्रदेश की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। इस समय बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रही हैं और अपने गांव व शहर का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसी ही एक छोटे से क्षेत्र ज्वालामुखी अंब पठियार की रहने वाली नैंसी डढवाल हिमाचल की इकलौती बेटी है, जोकि इस समय देश के सबसे बड़े ब्यूटी कॉन्टैस्ट इंडिया मिस टीजीपीसी 2019 के 9वें सीजन में भाग ले रही हैं और अगले माह इस कॉन्टैस्ट का फिनाले है। इससे पहले नैंसी मिस कैपिटल ऑफ इंडिया-2019 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। नैंसी के पिता दिनेश सिंह डढवाल और माता मीना कुमारी प्रिंसीपल हैं।

नैंसी ने बताया कि वह बचपन से ही ब्यूटी क्वीन बनना चाहती थी, इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र को चुना। अब फेमिना मिस इंडिया तक पहुंच कर अपना बैस्ट देना चाहती हैं। नैंसी का बचपन ज्वालामुखी में बीता है और उन्होंने स्नातक लोरेट कालेज कथोग से की है। इसके बाद गुडग़ांव में अपनी प्रतिभा निखारने के लिए ट्रेङ्क्षनग ली और कई ऐड फिल्में कीं। उसके बाद मिस कैपिटल-2019 का अवार्ड जीता और अब इंडिया मिस टीजीपीसी 2019 के 9वें सीजन की फाइनलिस्ट बनी हैं। नैंसी ने बताया कि टीजीपीसी 2019 का खिताब जीतती हैं तो अपना सपना पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करेंगी। नैंसी ने युवाओं को संदेश दिया कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पूरा करने के लिए मेहनत करें। गौरतलब है कि नैंसी ने मिस कैपिटल-2019 का तीसरा सीजन अपने नाम किया था।

Kuldeep