ज्वालामुखी शहर में खुले में कूड़ा फैंका तो होगी कार्रवाई

Saturday, Dec 15, 2018 - 12:04 PM (IST)

ज्वालामुखी : नगर परिषद ज्वालामुखी ने इस माह से हर घर से व हर दुकान से कूड़ा-कचरा उठाना शुरू कर दिया है। अब यदि किसी भी घर या दुकान से खुले में कूड़ा-कचरा फैंका गया तो उनकी खैर नहीं है। नगर परिषद ने इसके लिए सख्त कदम उठाते हुए भारी जुर्माने का प्रावधान किया है। गौरतलब है कि पूरे देश में स्वच्छता अभियान को लेकर जो मूवमैंट चल रही है, उसका अनुसरण करते हुए नगर परिषद ज्वालामुखी ने भी ऐलान किया है कि नगर परिषद हर घर व दुकान से कूड़ा रोजाना घरद्वार जाकर इकट्ठा करेगी।

बावजूद उसके यदि किसी ने भी अपनी दुकान व घर का कूड़ा-कचरा यहां-वहां खुले में फैंका तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में नगर परिषद ज्वालामुखी की अध्यक्ष भावना सूद ने कहा कि जनता का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। शहर साफ-सुथरा दिखाई देने लगा है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देसराज चौधरी ने कहा कि शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए वे प्रयासरत हैं, मगर इसके लिए जनता का भी बराबर सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि अब शीघ्र ही नगर परिषद संयंत्र लगाने का टैंडर लगाने जा रही है, उसके बाद शहर के कूड़े-कचरे की समस्या का सदा के लिए हल हो जाएगा।
 

kirti