ज्वालामुखी डीएसपी ने नाके का किया औचक निरीक्षण, वाहनों की चेंकिग का छेड़ा विशेष अभियान

Friday, May 21, 2021 - 05:55 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : डीएसपी ज्वालामुखी उपमंड़ल तिलकराज ने आज ज्वालामुखी बस स्टैंड में लगाये गए नाके का औचक निरीक्षण किया और कोरोना कफ्र्यू के बाद वाहनों की आवाजाही को रोकने व चेंकिग का विशेष अभियान छेड़ा। डीएसपी ने 11 बजे के बाद वाहनों की आवजाही करने वाले चालकों को रोका और बिना वजह वाहन घुमाने वालों पर कार्यवाही की और कई चालकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा। डीएसपी तिलकराज ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों को घरों से बेवजह बाहर न निकलने की अपील की और कोरोना को लेकर जागरुक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते हुए खतरे से बचने के लिए सरकार के नियमों की पालना करके ही हम अपने परिवार के लोगों का जीवन सुरक्षित रख सकते हैं। कोरोना महामारी को रोकने के लिए आपको अपने घरों में रहना होगा। खाने-पीने और दवाई लेने के अलावा घरों से न निकलें। यह संक्रमण एक दूसरे के संपर्क में आने से लगातार फैल रहा है। इस संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए दो गज की दूरी की पालना करना अति आवश्यक है। कोरोना महामारी से आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस गलियों, सड़कों व चैराहों पर दिन व रात की शिफ्टों में ड्यूटी कर रही है और बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों व नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उपमंडल में कई जगहों  के मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी करके चैकिंग की जा रही है।
 

Content Writer

prashant sharma