नहीं रुक रहे साइबर क्राइम के मामले : बैंक अधिकारी बताकर खाते से उड़ाए 30 हजार रुपए

Monday, Jul 16, 2018 - 10:02 PM (IST)

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी में पान बेचने वाला एक व्यक्ति दया शंकर साइबर क्राइम के शिकार हो गया है। शातिरों ने केनरा बैंक का अधिकारी बताकर उनके खाते व ए.टी.एम. के कागजात बैंक में अधूरे जमा करवाने पर उनका खाता व ए.टी.एम. को बंद करने की धमकी दी तो गरीब दया शंकर उनकी बातों में आ गया और उनके जाल में फंस कर उस ने सारा रिकार्ड आधार नंबर, खाता नंबर, ए.टी.एम. नंबर व पिन नंबर उन शातिरों को बता दिए। शनिवार 14 जुलाई को यह घटना हुई थी, जब उसने शाम को अपने मित्रों व परिजनों से यह बात सांझा की तो उन्होंने तुरंत उसको अपने बैंक में जमा पैसों की कॉपी को अपडेट करवाने को कहा।


उम्रभर की पूंजी गायब
रविवार को छुट्टïी के चलते दया शंकर आज सोमवार को जब केनरा बैंक शाखा ज्वालामुखी में पहुंचा तो उसकी उम्रभर की पूंजी को शातिर 14 जुलाई को ही निकाल चुके थे। उसने बैंक वालों से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस में शिकायत दर्ज करवाओ। पीड़ित ने पुलिस थाना ज्वालामुखी में शिकायत दर्ज करवाकर डी.एस.पी. योगेश दत्त व थाना प्रभारी मनोहर चौधरी से मांग की है कि उसकी उम्रभर की पूंजी लगभग 30 हजार रुपए शातिर ले उड़े हैं, उसे वापस दिलवाकर शातिरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। पुलिस नेशिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Kuldeep