ज्वाला मां को लगाया गया 101 किलो देसी घी के हलवे व 101 किलो खीर का भोग (Video)

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 05:25 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में इस साल अश्विन नवरात्रों में लाखों श्रद्धालुओ ने ज्वाला मां की ज्योतियों के दर्शन किए और मां का शुभाशीर्वाद प्राप्त किया। इन नवरात्रों के शांतिपूर्वक समापन के अवसर पर सभी पुजारियों ने 1 किवंटल देसी घी का हलवा व 1 किवंटल दूध की खीर पहले ज्वाला मां को भोग लगाकर सभी भक्तों में बांटी गई।
PunjabKesari

पुजारी अविनेद्र शर्मा ने बताया की आज मां के नवरात्रों की चतुर्दशी है और यह एक नवरात्रों का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन सभी पुजारियों ने 1 किवंटल 25 किलो देसी घी का हलवा व 101 दूध की खीर बनाई और सभी भक्तों में बांटी।
PunjabKesari
आज के दिन सभी पुजारी व् स्थानीय लोग मंदिर में हवन करते हैं | हम सभी ज्वाला महमाई से प्रार्थना करते है की नवरात्रे सभी भक्तों के लिए मंगलदाई और खुशियां लेकर आए। महमाई अपने सभी भक्तों की रक्षा करें और सभी भक्तों की मनोकांमनाओं को पूरा करे।
PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News