विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में अब ससुर गिरफ्तार

Tuesday, May 08, 2018 - 01:04 AM (IST)

ज्वालामुखी : ज्वालाजी के सकड़ालू में बीते 28 अप्रैल को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। इसके तहत पुलिस ने अब नवविवाहिता के ससुर सुरेश कुमार को भी हिरासत में ले लिया है, वहीं पुलिस उसके ससुर को मंगलवार ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट फस्र्ट क्लास देहरा की अदालत में पेश करेगी, जहां रिमांड हासिल करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी। इससे पहले पुलिस इस मामले में नवविवाहिता की सास व उसके पति को भी गिरफ्तार कर चुकी है जो न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में नवविवाहिता की मां ईलम देवी ने ससुराल वालों पर युवती को दहेज के लिए प्रताडि़त करने व उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत ज्वालाजी थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी, वहीं पुलिस ने भी नवविवाहिता की मां ईलम देवी की शिकायत के आधार पर धारा 498ए, 306 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया था।

अब तक की यह तीसरी गिरफ्तारी
इसके तहत पुलिस की इस मामले में अब तक की यह तीसरी गिरफ्तारी है। हालांकि अभी भी यह मामला पहेली बना हुआ है। इधर, नवविवाहिता के परिजन यहां बार-बार अपनी बेटी को न्याय दिलाने को लेकर पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं। बहरहाल पुलिस इस मामले के सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई कर रही है। डी.एस.पी. ज्वालाजी योगेश दत्त जोशी ने कहा कि पुलिस ने नवविवाहिता की मां की शिकायत के आधार पर दर्ज करवाए गए मामले के तहत उसके ससुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस मामले को लेकर तफ्तीश लगातार जारी है।

Kuldeep