NRI ने ज्वालामुखी में चढ़ाया 1.255 किलो सोने का छत्र

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 11:51 AM (IST)

ज्वालामुखी: 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में एक अनन्य भक्त ने मां के चरणों में लगभग 40 लाख रुपए का एक किलो 255 ग्राम शुद्ध सोने का छत्र चढ़ाया है। मां के अनन्य भक्त एन.आर.आई. गुरमेल राम निवासी नवांशहर पंजाब का रहने वाला है। मंदिर अधिकारी तहसीलदार डा. अशोक पठानिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अमरीका में रहने वाले पंजाबी मूल के भक्त गुरमेल राम निवासी नवांशहर पंजाब ने मां के दरबार में सोने का छत्र चढ़ाया है, जिसे पूरी हिफाजत के साथ रख दिया है। उन्होंने कहा कि यह भक्त हर 6 माह के दौरान मां के दरबार में परिवार सहित हाजिरी लगाने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मां के अन्य भक्त ने एक किलो सोने का छत्र चढ़ाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News