ए.टी.एम. लूट के आरोपी से 5 लाख बरामद

Saturday, May 27, 2017 - 11:53 PM (IST)

ज्वालामुखी/धर्मशाला : ज्वालामुखी पुलिस ने गत माह कथोग व बालूग्लोआ में हुई ए.टी.एम. लूट मामले में एक और सफलता हासिल करते हुए 2 दिन पहले गिरफ्त में लिए गए लूट में शामिल दूसरे आरोपी दलजीत सिंह उर्फ सोनू की निशानदेही पर 3 लाख रुपए बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी सोनू से की गई पूछताछ के  आधार पर ज्वालामुखी थाना प्रभारी संदीप शर्मा के नेतृत्व में इंस्पैक्टर संदीप पठानिया व मुख्य आरक्षी यश पाल के दल ने अमृतसर में सोनू के साले के घर से उक्त रकम बरामद की है। डी.एस.पी. ज्वालामुखी कुलदीप कुमार ने लूट की रकम बरामद होने की पुष्टिï करते हुए बताया कि गत माह कथोग व बालूग्लोआ में ए.टी.एम. से लूटी गई कुल रकम में से पुलिस ने 10 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं व अन्य आरोपियों को लेकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी जा रही है। 

आरोपियों ने चोरी की रकम आपस में बांट ली थी
जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने चोरी की रकम आपस में बांट ली थी जिसमें से पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 2 आरोपियों राम गोपाल व दलजीत सिंह उर्फ सोनू से रकम बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि सबसे अधिक रकम गैस कटर से ए.टी.एम. काटने के काम को अंजाम देने वाले सोनू को ही मिली है क्योंकि पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने लूट की रकम में से एक लाख रुपए की राशि ट्रक की किस्त चुकाने में भी खर्च की है जिसको लेकर पुलिस दल अभी जांच कर रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस मामले की परत दर परत जांच कर रही है, जल्द ही लूट में शामिल अन्य आरोपियों को भी बेनकाब किया जाएगा।