जस्टिस सूर्यकांत बने हिमाचल प्रदेश HC के नए चीफ जस्टिस, केंद्र ने जारी किए आदेश

Wednesday, Oct 03, 2018 - 04:00 PM (IST)

शिमला (योगराज शर्मा): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से यह आदेश जारी कर दिए गए हैं। वे जल्द ही हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान में हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार जस्टिस संजय करोल देख रहे हैं।

जस्टिस सूर्यकांत का संवैधानिक, सेवा और सिविल मामलों में विशेषज्ञता हासिल है। वह 2000 में हरियाणा के सबसे युवा एडवोकेट जनरल के तौर नियुक्त हुए। सूर्यकांत लगातार दो बार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य रहे। 10 फरवरी 1962 को जन्में सूर्यकांत हिसार के राजकीय महाविद्यालय से 1977 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। वहीं, 1984 में कानून की पढ़ाई महर्षि दयानंद विश्वतवद्यालय रोहतक से पूरी की। इसके बाद उन्होंने पहले जिला न्यायालय और फिर 1985 में चंडीगढ़ स्थित पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी।

Ekta