बस थोड़ा इंतजार बाकी, रोहतांग पर मस्ती के लिए रहें तैयार

Tuesday, May 16, 2017 - 04:05 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर अरोड़ा): रोहतांग दर्रा पर मस्ती की चाहत पाले सैलानियों को बस कुछ दिन और इंतजार करना होगा। तपती गर्मी से निजात पाने के लिए अभी पर्यटक मढ़ी तक जा सकेंगे। इस स्थल तक जाने के लिए डीसी कुल्लू यूनुस ने आदेश जारी कर दिए हैं। एनजीटी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक गुलाबा में बैरियर से आगे परमिट लेकर ही बढ़ा जा सकता है। इसके लिए बाकायदा आॅनलाइन परमिट लेना होगा। लेकिन इसकी भी सीमा निर्धारित है। डीजल के 400 और पैट्रोल के 800 पर्यटक वाहन ही मढ़ी तक जा सकेंगे। हालांकि मनाली में टैक्सी यूनियन द्वारा रोहतांग दर्रे को बहाल करने की मांग को लेकर हड़ताल भी कर रखी है लेकिन सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए अभी रोहतांग जाने की अनुमति नहीं दी गई है।



रोजाना सैकड़ों पर्यटक पहाड़ों का कर रहे रुख
उल्लेखनीय है कि इन दिनों मैदानी इलाकों में जमकर गर्मी पड़ रही है। इससे निजात लेने के लिए रोजाना सैकड़ों पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। लेकिन अनुमति न होने के चलते उन्हें सोलंग नाला से ही वापिस जाना पड़ रहा है। डीसी ने बताया की पर्यटकों को मढ़ी तक जाने के बारे में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। रोहतांग में अभी भी बर्फ के खिसकने का खतरा है और बीआरओ ने भी अपनी रिपोर्ट में इसको फिलहाल पर्यटकों के लिए खोलने से मना किया है। जैसे ही बर्फ थोड़ी कम होगी तो पर्यटकों को रोहतांग भेज दिया जाएगा।