सिर्फ इस कारण यहां लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है

Sunday, Nov 12, 2017 - 05:16 PM (IST)

तेलका : विकास खंड सलूणी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत करवाल के आधा दर्जन से ज्यादा गांव अभी भी सड़क सुविधा से महरूम हैं। इस पंचायत के संधवार, नगाली, कुंडेलू, इछलेई, किलर, बलोठी, मुड़ाई व जगोट गांव अभी तक सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं। लोगों को अपने जरूरत की खाद्य सामग्री पीठ पर या खच्चरों पर लाद कर घर तक ले जानी पड़ती है। यदि इन गांव में कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसे मीलों दूर पैदल सफर करके सड़क तक ले जाना पड़ता है जिस कारण कई बार तो मरीजों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है, ऐसे में उनके गांवों का सड़क सुविधा से जुड़ना बेहद जरूरी है।

सड़क का कार्य शुरू नहीं हुअा
लोगों में किशन, विशन, अनिल, सुनील, लक्की, बालम, सुनीतू, कर्मो व भीमा राम आदि का कहना है कि करीब 2 वर्ष पहले लोक निर्माण ने ल्महाला से जगोट गांव के लिए लगभग 7 किलोमीटर सड़क का सर्वेक्षण करवाया था परंतु अभी तक यह कार्य शुरू नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है की इस सड़क के रास्ते से आने वाली निजी जमीन देने को भी तैयार है परंतु उसके बावजूद भी सड़क का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए शीघ्र उक्त गांवों सड़क सुविधा से जोड़ा जाए।