बस 2 दिन और, लेह से जुड़ जाएगी पर्यटन नगरी मनाली

Tuesday, May 30, 2017 - 05:24 PM (IST)

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में इस पुल की मरम्मत होते ही इसे लेह मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। क्योंकि जम्मू-कश्मीर के हालात को देखते हुए अधिकतर पर्यटक वाहन बारालाचा दर्रे को आर-पार करने को तैयार बैठे हैं। सरचू के बिसकी नाले के पुल के मरम्मत का कार्य पूरा होते ही लेह मनाली से जुड़ जाएगी। वहीं दोनों छोर जुड़ते ही लोगों ने इस पुल को पैदल पार कर अपने गंतव्य का रुख कर लिया है। बताया जाता है कि लेह की ओर जाने वाले लगभग 15 वाहन लाहौल के दारचा में रुके हुए हैं जबकि यहां से आने वाले वाहन भी सरचू में रुके हुए हैं।


बीआरओ ने हालांकि इस दर्रे से बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया है लेकिन पुल मरम्मत के साथ-साथ सड़क के मरम्मत का कार्य शेष रह गया है। सरचू के बिसकी नाले में बना पुल पहले भी बीआरओ की दिक्कतों को बढ़ा चुका है लेकिन इस बार इसमें कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि बारालाचा में बर्फ हटा ली गई है लेकिन बिसकी नाले में पुल की मरम्मत के चलते वे लेह का रुख नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि लेह जाने के लिए दारचा में लगभग 15 पर्यटक वाहन रुके हुए हैं। जबकि लेह से मनाली की ओर आने वाले 10 वाहन हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 2 दिनों के अंदर मनाली लेह से जुड़ जाएगी। उधर, बीआरओ कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल मयंक मेहता ने बताया कि सड़क की मरम्मत सहित बिसकी नाले में पुल की मरम्मत का कार्य जारी है।