ज्यूरी कालेज बचाओ संघर्ष मंच 18 को रामपुर में करेगा प्रदर्शन

Tuesday, Sep 11, 2018 - 04:10 PM (IST)

रामपुर बुशहर : रामपुर की 15 पंचायतों के लोग डिग्री कॉलेज बंद ज्यूरी के बंद करने के विरोध में एक जूट हो गए हैं। इसको लेकर ज्यूरी व इसके आसपास के 12 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर रणनीति बनाई। बैठक के बाद ज्यूरी कॉलेज बचाओ संघर्ष मंच का भी गठन किया गया और 18 सितम्बर को रामपुर में प्रदर्शन किया जाएगा। इस मंच के मुख्य सलाहकार जिला परिषद सदस्य विकेश चौहान, अध्यक्ष अशोक नेगी, सचिव विजय सिंह, उपाध्यक्ष नारायण खन्ना, सुभाष नेगी, यशपाल सोनी, बन्ना देवी, गीता दत्त शर्मा, सह सचिव अकबर सिंह, रवि कांत, बृजमोहन, वेद ठाकुर आदि को बनाया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के इस फैसले को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि ज्यूरी कॉलेज को बचाने के लिए लोग आंदोलन करेंगे।

इस दौरान मंच के माध्यम से कॉलेज बचाने का संकल्प भी लिया गया। बैठक में यह भी तय हुआ कि 18 सितम्बर को रामपुर में कालेज बंद करने के सरकार के प्रयास के विरोध में एक रैली निकाली जाएगी। सरकार को चेताया जाएगा की ज्यूरी कालेज भौगोलिक दृष्टि व आसपास के दूरदराज के इलाकों को देखते हुए क्यों लाजमी है। इससे दूर-दराज गरीबों को कितना लाभ होगा। उन्होंने बताया कि बैठक में 18 सितम्बर को होने वाली रैली में 12 पंचायतों के लोग शामिल होंगे। जिनमें ज्यूरी, बधाल, कूट, कयाओ, सदाना, सराहन, शाहधार, किन्नू, दोफ दा, गोपालपुर एवं किन्नौर जिला के रूपी छोटा कम्बा व तरंडा के लोग शामिल होंगे।
 

kirti