खली ने युवाअों को दी नसीहत,बोले- जंक फूड नहीं सिर्फ घर का खाना खाए

Friday, May 18, 2018 - 01:37 PM (IST)

कुल्लू: ब्यास नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ब्यास नदी की सफाई के लिए मनाली से रेस्लर ग्रेट खली दलीप सिंह राणा की मौजूदगी में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में खली व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मौजूद रहे। ब्यास नदी को सफाई करने का यह अभियान 5 जून तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में खली ने कहा कि प्रदेश के युवाअों को जंक फूड खाने से प्रहेज करना चाहिए वह घर का बना हुअा खाना खाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिभा की कमी नही है बस खिलाड़ियों को तराशने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मैं हिमाचली होने पर गौरव महसूस करता हूं। उन्होंने कहा कि मनाली वासियो ने जो उन्हें प्यार दिया उसके लिए वह बहुत आभारी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी है। 
 

kirti