जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर की छंटनी परीक्षा का रिजल्ट आऊट, जानिए कितने हुए पास

Friday, May 31, 2019 - 07:45 PM (IST)

हमीरपुर: शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के तहत निकाले गए जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर-673 के 25 पदों को भरने के लिए ली गई छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 3 फरवरी को आयोजित छंटनी परीक्षा में  1,310 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 515 ने परीक्षा पास कर स्किल टैस्ट में अपनी जगह पक्की की है। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम चयन आयोग की वैबसाइट पर देख सकते हैं।

जूनियर एनवायरनमैंटल इंजीनियर के 12 पद भरे

उधर, जूनियर एनवायरनमैंटल इंजीनियर-688 के अनुबंध पर भरे जाने वाले 12 पदों का फाइनल परीक्षा परिणाम भी शुक्रवार शाम को घोषित कर दिया। चयन आयोग के सचिव ने बताया कि 40 अभ्यर्थियों ने छंटनी परीक्षा पास की थी, जिनकी मई माह में मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की गई। आयोग ने छंटनी परीक्षा व मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद मैरिट के आधार पर जूनियर एनवायरनमैंटल इंजीनियर के 12 पदों को भरा है। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम चयन आयोग की वैबसाइट पर देख सकते हैं।

Vijay