राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचली चुनौती पेश करने को तैयार हिमाचल की सब जूनियर हॉकी टीम

Sunday, Mar 14, 2021 - 05:40 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : हरियाणा के उचाना में 17 मार्च से शुरू हो रही राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हिमाचली टीम पूरी तरह तैयार हो गई है। रविवार शाम जिला मुख्यालय के इंदिरा स्टेडियम में टीम के लिए आयोजित किए गए छह दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का समापन किया गया। हिमाचल की सब जूनियर हॉकी टीम सोमवार को दौलतपुर चैक जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से उचाना के लिए रवाना होगी। वहीं 17 मार्च को उचाना ने बिहार के साथ आपका अपना पहला मैच खेलेगी। इस मौके पर टीम के कोच आशीष सेन और जिला हॉकी संघ के महासचिव मदन पुरी भी टीम के साथ मौजूद रहे। 

हिमाचल प्रदेश की सब जूनियर हॉकी टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है। रविवार शाम हिमाचल की टीम का छह दिवसीय कैंप समाप्त हुआ। इस मौके पर संघ के महासचिव मदन पुरी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं भी दी। टीम के कोच आशीष सेन ने बताया कि 25 सदस्यीय हिमाचली दल में 12 खिलाड़ी अकेले ऊना जिला से चुने गए हैं 17 मार्च में हरियाणा के उचाना में शुरू हो रही राष्ट्रीय स्तर के सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम सोमवार बाद दोपहर 3 बजे दौलतपुर चैक जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से रवाना होगी। हिमाचल की टीम 17 मार्च को अपना पहला मुकाबला बिहार के साथ खेलेगी।
 

Content Writer

prashant sharma