33 KW लाइन की चपेट में आया जूनियर हैल्पर, मिली दर्दनाक मौत

Tuesday, Jul 10, 2018 - 05:06 PM (IST)

बिलासपुर: राज्य विद्युत बोर्ड उपमंडल कोट के तहत आने वाले स्वारघाट 33 के.वी. सब स्टेशन पर मंगलवार तड़के करीब 9 बजे रिपेयर करते समय एक जूनियर हैल्पर की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बुरी तरह से झुलसे हुए युवक को पहले तो प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट ले जाया गया फिर वहां से उसे एफ.आर.यू. नालागढ़ रैफर किया गया था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। स्वारघाट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया है।


ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि मंगलवार को 33 के.वी. सब स्टेशन के सर्किट-2 पर रिपेयर के लिए परमिट लिया गया था जबकि सर्किट-1 में बिजली की सप्लाई चालू थी और सब स्टेशन के खम्भों पर रिपेयर का काम किया जा रहा था। इस दौरान खम्भे पर चढ़े कर्मचारियों ने जूनियर हैल्पर पंकज कुमार से नट-बोल्ट खोलने के लिए चाबियां मांगीं। इस दौरान वह 2 चाबियां लेकर सीढिय़ों से ऊपर आया। उसने कर्मचारी को एक चाबी थमाई जबकि दूसरी चाबी उसके हाथ में थी। इस दौरान वह अनियंत्रित हो गया जिसके चलते सर्किट-1 की तारों ने उसे अपनी और खींच लिया।

Vijay