जज के PSO ने सीनियर अधिवक्ता पर तानी Pistol, पढ़ें क्या है मामला

Friday, Jun 30, 2017 - 08:40 PM (IST)

शिमला: हाईकोर्ट के परिसर में एक जज के पी.एस.ओ. द्वारा हाईकोर्ट के एक सीनियर अधिवक्ता पर पिस्टल तानने का मामला सामने आया है। सूत्रों से पता चला है कि यह सारा मामला गाड़ी पार्क करने को लेकर उपजे विवाद के चलते हुआ। बताया जा रहा है कि पहले तो गाड़ी पार्क करने को लेकर जज व अधिवक्ता के बीच विवाद हो गया। इसी बीच जज के पी.एस.ओ. ने पिस्टल निकाल ली और सीनियर अधिवक्ता पर तान दी। जब जज के पी.एस.ओ. ने अधिवक्ता पर पिस्टल तानी तो लोगों के बीच भी अफरा-तफरी मच गई। अधिवक्ता और जज के बीच काफी देर तक आपस में कहासुनी होती रही लेकिन बाद में माहौल एकदम से शांत हो गया।

पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामला
बता दें कि हाईकोर्ट में जहां पार्किंग को लेकर विवाद हुआ, वहां हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के लिए पार्किंग है। पिस्टल तानने के बाद हाईकोर्ट परिसर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस के पहुंचने तक दोनों ने आपस में मामला सुलझा लिया और उसी वक्त पुलिस वापस लौट गई। पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।