JP नड्डा से की विपिन परमार ने मुलाकात, उठाया यह मुद्दा

Thursday, Jul 12, 2018 - 11:43 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से भेंट की। उन्होंने नड्डा से भारत सरकार से शिमला में राज्य कैंसर संस्थान स्वीकृत करने का अनुरोध किया। परमार ने कहा कि कैंसर संस्थान बनने से हिमाचल के कैंसर पीड़ित मरीजों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आशा कार्यकर्ताओं को 1250 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में होने वाले खर्च के लिए केंद्र सरकार से 9.5 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान करने का आग्रह किया। 


स्वास्थ्य मंत्री ने शिमला के आई.जी.एम.सी. में निर्माणाधीन सुपर स्पैशलिटी खंड के लिए धनराशि जारी करने की भी मांग की। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय एम्बुलैंस सेवा 108 में केंद्र द्वारा 20 प्रतिशत का योगदान दिया जा रहा है, जिसे पहाड़ी राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत 90 प्रतिशत किया जाना चाहिए। जे.पी. नड्डा ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना तथा शीघ्र मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य बी.के. अग्रवाल तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। 

Ekta