भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शक्तिपीठों में लगाई हाजिरी

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 05:12 PM (IST)

कांगड़ा/ज्वालामुखी (पंकज): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीरवार को कांगड़ा जिला में पहुंचने पर शक्तिपीठों में माता का आशीर्वाद लिया। जेपी नड्डा ने माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर व ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया। मन्दिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा सहित पुजारी वर्ग ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के बारे कहा कि ममता दीदी की जमीन खिसक चुकी है और उनकी सरकार जा रही है। उन्होंने कहा कि वहां भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

सीएम जयराम के नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा चहुंमुखी विकास

उन्होंने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सरकार बहुत बढ़िया काम कर रही है व प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य ग्राम सभा से विधानसभा है और कार्यकर्ता इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक मन से लगे हैं। कार्यकर्ताओं में हर्ष उल्लास, स्फूर्ति व जोश देखने को मिल रहा है। इस मौके पर विधायक रमेश धवाला ने उनका ज्वालामुखी पधारने पर स्वागत किया। वहीं मंदिर प्रशासन ने उन्हें माता की फोटो व चुनरी भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा, मंदिर अधिकारी विजय सांगा, प्रदेश भाजपा सचिव वीरेंद्र चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा सहित गणमान्य उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News