जनमंच की बढ़ती लोकप्रियता से घबराए कांग्रेसी: कंवर

Monday, Jan 07, 2019 - 05:20 PM (IST)

जोल (नरेन्द्र): ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम जनमंच की दिन प्रतिदिन बढ़ रही लोकप्रियता के कारण कांग्रेस पार्टी के नेता घबरा गए हैं तथा जनमंच को बदनाम करने के लिए न केवल स्तरहीन बयानबाजी कर रहे हैं बल्कि लोगों को गुमराह करने का भी भरसक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार द्वारा आम जनमानस की जन समस्याओं के निपटारे को शुरू किया गया जनमंच न केवल आम आदमी की पहुंच सीधे प्रशासन व सरकार तक हुई है बल्कि समस्याओं का समयबद्ध निपटारा भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है। एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार ने 20 हजार से अधिक जन समस्याओं का निपटारा जनमंच के माध्यम से सुनिश्चित बनाया है।

अधिकारियों को लताड़ नहीं लगाई जाती, निर्देश दिए जाते हैं

कंवर ने कहा कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के जोल में आयोजित जनमंच के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा खाने में कीड़े होने की बात फैलाकर लोगों में भ्रम फैलाने का प्रयास किया है जिसकी भी जांच की जाएगी तथा जो लोग इस षड्यंत्र के पीछे पाए जाएंगे उनके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनमंच के दौरान अधिकारियों को लताड़ नहीं लगाई जाती बल्कि निर्देश दिए जाते हैं जिसको लेकर भी विपक्षी नेता भ्रम फैलाने का प्रयास करते रहते हैं। वीरेंद्र कंवर आज राजकीय उच्च पाठशाला त्यूड़ी के वार्षिक समारोह में भाग लेने के दौरान मीडिया के साथ एक अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की बढ़ती लोकप्रियता के कारण न केवल कांग्रेसी नेता घबराहट में है बल्कि अनाप-शनाप बयानबाजी कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का भी असफल प्रयास कर रहे हैं।

Kuldeep