राहुल ने पास की NDA की परीक्षा, बनेगा लैफ्टिनैंट

Thursday, Dec 08, 2016 - 10:07 PM (IST)

दौलतपुर चौक: गगरेट क्षेत्र के गांव जोह के राहुल राणा सेना में अधिकारी बनेंगे। राहुल राणा ने एन.डी.ए. परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब वह आई.एम.ए. देहरादून में प्रशिक्षण लेंगे और उसके बाद सेना में लैफ्टिनैंट पद पर कार्यरत होंगे। राहुल की उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इससे पूर्व राहुल ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके बाद सेना में जाने की ठानी। राहुल राणा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र के निजी स्कूल महर्षि विद्या मंदिर से ली। इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर से जमा दो की परीक्षा पास की।

राहुल राणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय दादा हरनाम सिंह व दादी लक्ष्मी देवी को दिया। उनके पिता सूबेदार रविन्द्र सिंह राणा सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा उनकी माता अनु राणा गृहिणी हंै, जबकि उनकी बहन प्रिया राणा भी इंजीनियर हैं। परिजनों ने कहा कि उनके बेटे ने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। उन्हें खुशी है कि राहुल देश सेवा करेगा। इस मौके पर भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक साधू सिंह ने भी खुशी जाहिर की।