Watch Video: प्रदेश का पहला फ्री वाई-फाई शहर बनने से चूका जोगिंद्रनगर, 4G प्लान के बाद क्या हुआ ऐसा

Tuesday, Nov 28, 2017 - 03:37 PM (IST)

मंडी(नीरज): रिलायंस जियो ने देशभर में 4जी सेवा की जो क्रांति लाई उससे आज हर व्यक्ति की जेब में हाई स्पीड इंटरनेट मौजूद है। लेकिन जब यह सेवा नहीं थी तो उस वक्त अधिकतर लोग 3जी या फिर वाई-फाई के सहारे ही काम चलाते थे। उस दौर में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंद्रनगर शहर को फ्री वाई-फाई सुविधा वाला शहर बनाने का ऐलान हुआ था। 29 अप्रैल 2015 को सीएम वीरभद्र सिंह ने जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर इस बात को खुले मंच से कहा था कि जोगिंद्रनगर प्रदेश का पहला फ्री वाई-फाई सुविधा वाला शहर बनाया जाएगा। सीएम वीरभद्र सिंह की इस घोषणा को अढ़ाई वर्ष से भी अधिक का समय बीत गया है लेकिन अभी तक सीएम साहब की यह घोषणा धरातल पर लागू नहीं हो पाई है।

जोगिंद्रनगर को पहला फ्री वाई-फाई सुविधा देने का ऐलान
जोगिंद्रनगर से भाजपा के विधायक एवं पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने इसे सरकार और सीएम की नाकामी करार दिया है। गुलाब सिंह ठाकुर के अनुसार सीएम द्वारा की गई घोषणा का लागू न हो पाना बेहद शर्मनाक है। वहीं दूलरी ओर जोगिंद्रनगर कांग्रेस यह कहकर सरकार का बचाव कर रही है कि बस स्टैंड के पास फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी गई है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवन ठाकुर के अनुसार आने वाले समय में बाकी शहर में भी इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा।