यहां बिना साक्षात्कार के चेहतों को बैंक में मिल रही नौकरी

Sunday, Oct 01, 2017 - 04:20 PM (IST)

बिलासपुर : प्रदेश सरकार चेहतों को लाभान्वित करने के लिए बैक डोर से नौकरियां प्रदान कर रही है। जिला बिलासपुर में हाल ही में खुले प्रदेश के एक बैंक की शाखाओं में बिना साक्षात्कार लिए ही 3 लोगों को नौकरियां दी गई हैं। यह बात एटक के जिला महामंत्री अधिवक्ता प्रवेश चंदेल ने यहां आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने बताया कि टोबा में खुली बैंक की शाखा में पार्ट टाइम सर्विस के लिए 6 लोगों ने आवेदन किया था लेकिन यहां पर बिना साक्षात्कार लिए ही एक व्यक्ति को नौकरी पर रख दिया गया। टोबा में भी 10 जमा 2 पास विधवा को नजरअंदाज कर 10वीं पास को नौकरी दी गई। इसी प्रकार चांदपुर में भी कर्ण से बैंक के स्थानीय अधिकारियों ने अढ़ाई महीने काम करवाया।

प्रदेश में है यह आंकड़ा बहुत ज्यादा
यहां पर 9 लोगों ने आवेदन किया था  लेकिन यहां पर भी दूसरे व्यक्ति को नौकरी पर रख लिया गया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार झंडूता में भी 4 लोगों ने आवेदन किया था। आवेदनकर्ता ताज मोहम्मद ने बताया कि यहां पर भी किसी दूसरे व्यक्ति को नौकरी पर रख लिया गया। अधिवक्ता प्रवेश चंदेल ने बताया कि अभी यह 3 मामले जगजाहिर हुए हैं लेकिन जिला और प्रदेश में यह आंकड़ा बहुत ज्यादा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से सारे मामले की विजीलैंस की मामले की जांच की है।