आंगनबाड़ी में नौकरी का मौका, इस दिन तक जमा करने होंगे आवेदन

Saturday, Oct 20, 2018 - 05:44 PM (IST)

गरली (रविंद्र): बाल विकास परियोजना कार्यालय परागपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 5 तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 3 पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सी.डी.पी.ओ. परागपुर प्रवीण कुमार ने बताया कि उपरोक्त पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 25 अक्तूबर तक अपने आवेदन पूर्ण दस्तावेजों सहित कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी परागपुर में जमा करवाना सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता जमा 2 पास और सहायिका के लिए योग्यता 8वीं पास है। दोनों पदों के लिए आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच तथा वार्षिक आय सभी साधनों से 35 हजार से अधिक न हो और उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।

29 अक्तूबर को सी.डी.पी.ओ. कार्यालय में होगा साक्षात्कार
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत चपलाह के आंगनबाड़ी केंद्र चपलाह वृत्त रक्कड़, ग्राम पंचायत हलेड़ के केंद्र नगोह, ग्राम पंचायत बलियाना के केंद्र लगडाडू, ग्राम पंचायत ऊझेखास में आंगनबाड़ी केंद्र जखधार 1 और ग्राम पंचायत चपलाह वृत्त रक्कड़ के केंद्र चपलाह के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत डाडासीबा के बतवाड़ केंद्र, ढलियारा पंचायत के घरथैडू केंद्र और कस्बा कोटला पंचायत के कस्बा कोटला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं। इन सभी पदों के लिए साक्षात्कार 29 अक्तूबर को सी.डी.पी.ओ. कार्यालय परागपुर में सुबह 11 बजे होगा। चयनित उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय देय होगा।  

Vijay