Job Fair : बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, हमीरपुर में इस दिन होगी 2800 पदों पर भर्ती

Tuesday, Sep 24, 2019 - 08:36 PM (IST)

हमीरपुर: 8वीं, 10वीं, 12वीं, बीएससी, बीकॉम, बीए, बीसीए व बीबीए पास बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। हमीरपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 25 कंपनियों द्वारा लगभग 2800 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने बताया कि 28 सितम्बर को प्रात: साढ़े 9 बजे से टाऊनहाल हमीरपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर इस रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि श्रमायुक्त एवं निदेशक रोजगार हिमाचल प्रदेश शिमला से प्राप्त निर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं व युवतियों के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा इस मेले का आयोजन किया जा रहा है।

किन पदों पर की जाएगी भर्ती

उन्होंने बताया कि इस मेले में 18 से 35 वर्ष की आयु के 8वीं पास, 10वीं पास व 12वीं पास तथा बीएससी, बीकॉम, बीए, बीसीए, बीबीए पास आवेदकों के अतिरिक्त आईटीआई टर्नर, फिटर, बैल्डर, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक्स व रैफरीजरेटर एयर कंडीशनर्स के पद भरे जाएंगे। फार्मेसी में डिप्लोमा, बीफार्मा, एमफार्मा, फूड टैक्नोलॉजिस्ट, एमएससी, बायो टैक्नोलॉजी कम्प्यूटर एप्लीकेशन व मैकेनिकल, इलैक्ट्रिकल व इलैक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त आवेदकों की भी भर्ती की जाएगी। कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव के पदों पर मोहाली स्थित आऊटसोर्स एजैंसी द्वारा 12वीं पास व स्नातक तथा अंग्रेजी भाषा में कुशल आवेदकों की लगभग 2000 पदों की भर्ती की जाएगी। इसके अतिरिक्त होटल मैनेजमैंट में प्रशिक्षित तथा इस व्यवसाय में अनुभव प्राप्त शैफ, स्टीवर्ड, रूम अटैंडैंट, सेल्स मैनेजर इत्यादि आवेदकों की लगभग 80 पदों पर होटल में भर्ती की जाएगी।

रोजगार मेले में आएंगे ये कंपनियां

इस मेले में हिमाचल प्रदेश में स्थित कंपनियां अशोक लेलैंड, ल्यूमिनस पावर लिमिटेड, निएदेक्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जिंदल कोटेक्स, श्री बालाजी इंटरप्राइजिज, सुडेक्य इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पनैशिया बायोटैक लिमिटेड, सन फार्मा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, प्रिमियर अल्कोबे प्राइवेट लिमिटेड, हैवल इंडिया लिमिटेड, एरिका होटल ग्रुप, अंकित इंटरनैशनल, स्टैंडफोर्ड लैबोरेट्रीज, ग्राऊंड केबल व इंडस्ट्रीज कंपनियां भाग ले रही है।

क्या बोले जिला रोजगार अधिकारी

जिला रोजगार अधिकारी ने आवेदकों से अनुरोध किया है कि बेरोजगार युवा अपने साथ 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली मूल निवास प्रमाण पत्र व शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र सहित इस रोजगार मेले में भाग लें। इसके अतिरिक्त जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Vijay