चम्बा काॅलेज में 6 जून को रोजगार मेला, 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 04:34 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): राजकीय महाविद्यालय चम्बा के करियर काऊंसलिंग एवं प्लेसमैंट सैल के तत्वावधान में 6 जून को विभिन्न विभागों व कंपनियों के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया जा रहा है। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. विद्या सागर शर्मा ने कहा कि रोजगार मेले के दौरान एनआईआईआईटी आईसीआईसीआई कैल्विन क्लीन, टॉमी हिल्फिगर, पीएनबी मैटलाइफ इंश्योरैंस कंपनी, करियर एजुकेशनल सोसायटी के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिला चम्बा के पढ़े-लिखे, जमा दो, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई पास युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्रदान करने हेतु इस रोजगार मेले का आयोजन राजकीय महाविद्यालय चम्बा के सुल्तानपुर कैंपस में किया जा रहा है। 

इस रोजगार मेले के दौरान कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर, रिलेशनशिप मैनेजर, अध्यापक एवं प्रशिक्षक, सेल्स एवं मार्कीटिंग स्टाफ, क्लर्क, डाटा एंट्री ऑप्रेटर, कार्यालय स्टाफ, ऑनलाइन मैनेजर व अन्य पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों व कंपनियों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से उपयुक्त अभ्यज्ञिथयों का चयन करने के उपरांत, आवश्यक प्रशिक्षण के बाद रोजगार प्रदान किया जाएगा। विभिन्न पदों पर 20000 से लेकर 50000 रुपए तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। कोई भी योग्य एवं इच्छुक व्यक्ति इस रोजगार मेले में भाग ले सकता है। स्नातक अंतिम वर्ष का विद्यार्थी भी इसमें भाग ले सकता है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News