JOA-556 भर्ती मामला: मंथन शुरू, फाइल एग्जामिन कर रहा कार्मिक विभाग

Thursday, Feb 07, 2019 - 12:13 PM (IST)

हमीरपुर (अंकिता): भूख हड़ताल पर बैठे जे.ओ.ए.(आई.टी.)-556 के अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल का बुधवार को तीसरा दिन था। इस मामले को कार्मिक विभाग को भेजा गया है, जहां से चयन आयोग को निर्देश दिए जाने के बाद ही जे.ओ.ए. की परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया जा सकता है। इस मामले में लीगल टर्म के चलते मामला लॉ विभाग को भेजा गया था, वहां से अब कार्मिक विभाग को लॉ विभाग ने अपना मत सौंप दिया है। अब फाइल कार्मिक विभाग के पास आ गई है तथा आज या कल फाइल को चयन आयोग को भेज दिया जाएगा जिसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिलाधीश के दर पहुंचे अभ्यर्थी

मुख्यमंत्री, कार्मिक विभाग तथा चयन आयोग का दरवाजा खटखटाने के बाद अब अभ्यर्थी जिलाधीश हमीरपुर के द्वार पहुंचे हैं। बुधवार को इसी कड़ी में जे.ओ.ए.(आई टी)-556 के अभ्यर्थी जिलाधीश हमीरपुर रिचा वर्मा से मिले। अपने ज्ञापन पत्र में अभ्यर्थियों ने जिलाधीश से आयोग को जल्द परीक्षा परिणाम निकालने के निर्देश देने की मांग की है। जिलाधीश ने ज्ञापन पत्र को स्वीकार कर आगे कार्रवाई की आस बंधाई है।
 

Ekta