JOA-556 मामला: भूख हड़ताल के 18 दिन बाद भी नहीं आया रिजल्ट

Monday, Feb 18, 2019 - 02:37 PM (IST)

हमीरपुर (अंकिता): रविवार को जे.ओ.ए. परीक्षा परिणाम निकालने में देरी होने पर चयन आयोग हमीरपुर व सरकार के प्रति रोष व्यक्त करते हुए बेरोजगार अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें धरने पर बैठे 18 दिन बीत चुके हैं लेकिन उन्हें जल्द परीक्षा परिणाम निकालने के केवल आश्वासन ही मिले हैं, जिससे वे अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। दिसम्बर 2018 में भी आयोग द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया गया था कि जे.ओ.ए. का परीक्षा परिणाम 10 जनवरी तक घोषित कर देंगे लेकिन अब तो फरवरी माह भी आधे से ज्यादा बीत गया है। बेरोजगार अभ्यर्थियों की मानें तो माननीय आयोग उक्त मामले को लेकर बिल्कुल भी संजीदा नहीं था। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों राज ठाकुर, अंकु शर्मा, निखिल शर्मा, अजय ठाकुर, संजीव डोगरा, अक्षय चौहान, विवेक कुमार, राजेश कुमार व अनिल कुमार ने शिकायत की है कि आयोग की कथनी के मुताबिक अंतिम नतीजा कभी भी निकल सकता है लेकिन तय समय खत्म होने के बावजूद भी अंतिम नतीजा जारी न होना अभ्यर्थियों के प्रति नकारात्मक रवैये को दर्शाता है। क्रमिक अनशन को 18 दिन का समय गुजर गया लेकिन न आयोग संजीदा दिख रहा है और न ही सरकार जिससे बेरोजगार युवाओं में रोष पनपता जा रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों से आए अभ्यर्थियों ने शीघ्र अंतिम नतीजे को जारी करने की मांग दोहराई।

Ekta