बस अड्डे किनारे खड़ीं जंग खा रहीं JNNURM बसें, सरकार को लग रहा चूना

Saturday, Sep 15, 2018 - 04:14 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर के लिए प्रस्तावित नए बस अड्डे में जे.एन.एन.यू.आर.एम. बसें दिन-रात खड़ी रहने से जंग खा रहीं हैं। इन बसों के करीब 2 सालों से सड़कों किनारे और बस अड्डे पर खड़ा रहने से करोड़ों रुपए की मशीनरी धूल फांक रही है। वहीं इन बसों के सड़को पर न दौड़ाए जाने पर लोगों को भी असुविधा हो रही है।

निजी बस आप्रेटर उठा रहे फायदा
हमीरपुर में स्थानीय लोगों का कहना है कि इन बसों के खड़े रहने से लोगों को मिलने वाली सुविधा पर डाका डाला जा रहा है और करोड़ों रुपए की मशीनरी खराब हो रही है। कॉलेज छात्रों का कहना है कि नीली बसों को चालू किया जाना चाहिए क्योंकि इससे कॉलेज छात्रों को भी आवाजाही के लिए सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन बसों को चलाए जाने से काफी लोगों को सहूलियत मिलेगी क्योंकि इन बसों के खड़े रहने से निजी बस आप्रेटर फायदा उठा रहे हैं।

लोकल रूटों पर चलाई जाएं बसें
लोगों का कहना है कि नीली बसों के खड़ा रहने से सरकार को चूना लग रहा है और इन बसों को जल्द चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीली बसों को लोकल रूटों पर चलाया जाए ताकि लोगों को फायदा मिल सके।

Vijay