जीवाशा ठाकुर ने बरकरार रखा अपना रूतबा, बीएससी अंतिम वर्ष में प्रदेश भर में रही पांचवे पायदान पर

Thursday, Sep 09, 2021 - 03:27 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : सपने तो हर कोई देखता है। बशर्त यदि उन सपनों को पूरा करने के लिए अपनी ओर से भरसक प्रयास किया जाए। अपने सपनों को उड़ान भरने के लिए कुल्लू की जीवाशा ठाकुर ने कोई-कोर कसर नहीं छोड़ी। दसवीं और जमा दो में भी कुल्लू की जीवाशा ठाकुर ने टाॅप टेन में स्थान बनाया था। इसी परिपाटी को उन्होंने विश्वविद्यालय की परीक्षा में भी बरकरार रखा है। अभी हाल ही में कुल्लू के धमसेड़ गांव की इस छात्रा ने बीएससी अंतिम वर्ष में पांचवा स्थान झटका। पिता प्रीतम ठाकुर मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में प्रवक्ता हिंदी तथा माता शारदा देवी एक गृहिणी है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय गुरूजन सहित दादा वेदराम, माता-पिता को दिया है। जीवाशा ठाकुर ने कहा कि कड़ी मेहनत, माता-पिता व शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। जीवाशा ठाकुर इन दिनों चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमएससी बॉटनी कर रही है। वहीं, उसके छोटा भाई ने नवोदय की प्लस टू परीक्षा पास की है। जीवाशा ठाकुर एक साधारण परिवार से संबंध रखते है। जीवाशा ठाकुर ने कहा कि वह भारतीय वायुसेना में जाकर देश की सेवा करना चाहती है। वह कुल्लू काॅलेज में एनसीसी कैडेट भी रही है। कुल्लू काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ रोशन लाल ने बताया कि यह कुल्लू काॅलेज के लिए गर्व की बात है।
 

Content Writer

prashant sharma