Bilaspur: घुमाणी के जितेंद्र चंदेल ने पास की एचएएस परीक्षा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 04:25 PM (IST)
घुमारवीं (केशव) : घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के घुमाणी गांव के होनहार युवा जितेंद्र चंदेल ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। मंगलवार को पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर जितेंद्र और उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर गर्ग ने कहा कि जितेंद्र चंदेल की इस उपलब्धि पर घुमारवीं क्षेत्र को गर्व है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से प्रेरणा लेकर उच्च लक्ष्य प्राप्त करने की अपील की।