जिंदान मर्डर केस : SIT पर नहीं विश्वास, CBI करे मामले की जांच

Wednesday, Sep 19, 2018 - 09:29 PM (IST)

नाहन: बकरास में हुए केदार सिंह जिंदान हत्याकांड मामले को लेकर मंगलवार को विभिन्न दलित संगठन एक मंच पर आए। हिंदू आश्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महासभा का आयोजन कर केदार सिंह जिंदान के हत्या मामले को लेकर सी.बी.आई. जांच की मांग की। महासभा के बाद सिरमौर कोली समाज, दलित शोषण मुक्ति मंच, रविदास कल्याण सभा, वाल्मीकि सभा, हरिजन लीग, बंगाली अनुसूचित जाति विकास मंडल दलित विकास संगठन सिरमौर, कबीरपंथी समाज सुधार सभा, डूम सभा नाहन व धीमान सभा जिला सिरमौर ने रोष रैली निकाली और डी.सी. के माध्यम से ज्ञापन राज्यपाल को भेजा। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों सतपाल मान, संजय पुंडीर, अमर सिंह, विजय चोरिया, चंद्रमोहन, संदीपक व आशीष कुमार मौजूद थे।

आरोपी के बचाव पक्ष में काम कर सकते हैं पुलिस अधिकारी
पत्रकार सम्मेलन में उक्त नेताओं ने कहा कि एस.आई.टी. पर हमें विश्वास नहीं है क्योंकि पुलिस के कुछ अधिकारी आरोपी के बचाव पक्ष में काम कर सकते हैं। मामले की जांच सी.बी.आई. द्वारा की जानी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि एस.सी/एस.टी. एक्ट में शामिल प्रावधानों को मिलाकर मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए शीघ्र दिए जाएं, पत्नी हेमलता को योग्तानुसार नौकरी, दोनों बेटियों को उच्चतम स्तर तक की नि:शुल्क शिक्षा व परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

Vijay