प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को 2 घंटे बाद मिली एम्बुलैंस

Monday, Jul 29, 2019 - 08:41 PM (IST)

झंडूता, (कपिल): झंडूता विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता में एक महिला को घंटों एम्बुलैंस का इंतजार करना पड़ा। पिछड़ा क्षेत्र कोटधार के गंगलोह गांव की निधि को सुबह घर पर प्रसव पीड़ा शुरू होने लगी तो परिवार वालों ने 108 एम्बुलैंस सेवा को फ ोन किया, जिसके बाद परिवार वाले महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता ले आए। वहां पर चिकित्सक ने महिला का चैकअप किया और उसे जिला अस्पताल रैफ र कर दिया लेकिन जब महिला और परिवार वाले एम्बुलैंस में जाने लगे तो एम्बुलैंस का टायर पंक्चर था। चालक ने दूसरा टायर लगाना चाहा तो वह भी पंक्चर था। महिला को जिला अस्पताल ले जाने के लिए घुमारवीं से 108 एम्बुलैंस मंगवाई गई लेकिन महिला 2 घंटे तक अस्पताल परिसर के बाहर पीड़ा से कराहती रही। झंडूता में एम्बुलैंस का टायर पंक्चर होना आम बात है।

झंडूता में एम्बुलैंस की हालत इतनी खराब हो चुकी है

इससे पहले भी कई बार टायर पंक्चर हो चुके हैं। झंडूता में एम्बुलैंस की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि गाड़ी के अंदर काला धुआं फैलने से गाड़ी में बैठे मरीजों के साथ चालक और अन्य स्टाफ  को परेशानी झेलनी पड़ती है। एम्बुलैंस की हालत ऐसी हो चुकी है कि यह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। इस संबंध में ई.एम.ई. बिलासपुर राहुल वर्मा ने बताया कि एम्बुलैंंस को मुरम्मत के लिए अनुमति मिल चुकी है। 30 जुलाई को ही इसे मंडी भेज दिया जाएगा।

Kuldeep