झंडूता में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा लोक भवन, Mini Secretariat के निर्माण को भी मिली मंजूरी

Thursday, Feb 28, 2019 - 11:30 AM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : झंडूता वासियों को जल्द ही सीएम लोक भवन, मिनी सचिवालय सहित अन्य कई सुविधाएं मिलने वाली हैं. साथ ही कोटद्वार में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पेयजल योजना लगाने की स्वीकृति मिली है। बुधवार को विधायक जे.आर कटवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब एक माह पहले विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने क्षेत्रवासियों के लिए कई घोषणाएं की थी जो अब मूर्तिरूप लेने लगी हैं। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि 3 करोड़ रूपए की लागत से झंडूत्ता में हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा मुख्यमंत्री लोक भवन बनेगा। जिसमें 300 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी

उन्होंने कहा झंडूत्ता में मिनी सचिवालय के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। बजट का भी प्रावधान प्रदेश सरकार ने कर दिया है। कोटद्वार क्षेत्र में पेयजल की समस्या को समाप्त करने के प्रति बीबीएमबी ने गोविन्द सागर झील से पेयजल योजनाएं लगाने की स्वीकृति प्रदान कर नए आयाम स्थापित किए हैं। जे.आर कटवाल ने यह भी कहा कि जो वायदे उन्होंने चुनावों के दौरान जनता से मत मांगते समय किए थे वो उन्होंने मात्र एक वर्ष की समयावधी में पूर्ण कर दिए हैं।

 

kirti