स्वारघाट में बिना बिल के लाखों के आभूषण पकड़े, आबकारी विभाग ने कारोबारी से वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 04:08 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश की सीमा पर प्रवेश द्वार स्वारघाट में आबकारी व कराधान विभाग की टीम ने बिना टैक्स चुकाए और बिना बिल ले जाए जा रहे सोने व चांदी के आभूषण पकड़े हैं। विभाग ने मौके पर ही कारोबारी को जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सोने व चांदी के करोबार करने वाले बिना टैक्स दिए व बिना बिल के लाखों के आभूषण बाहरी राज्य से प्रदेश में ला रहे हैं।

इसके चलते विभाग की टीम स्वारघाट के नजदीक नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पंजाब से हिमाचल की तरफ जा रही एक निजी कार से बिना बिल के लाखों के सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुए, जिस पर विभाग की टीम ने मौके पर कारोबारी को जुर्माना वसूला। सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी ललित मोहन ने इस बात की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News