Bilaspur: घर में साे रहा था परिवार, पूजा कक्ष की खिड़की ताेड़ लाखों के गहने-नकदी ले उड़े चाेर
punjabkesari.in Thursday, Jun 05, 2025 - 05:20 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले दगड़ाहन गांव में चोरी की वारदात सामने आई है, जिसमें अज्ञात चोरों ने एक घर के पूजा कक्ष की खिड़की तोड़कर लाखों रुपए के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायतकर्त्ता प्यार सिंह ठाकुर निवासी गांव दगड़ाहन, डाकघर जकातखाना व तहसील नयनादेवी ने बताया कि गत 3 जून की रात करीब साढ़े 11 बजे परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। सुबह जब वे करीब 5 बजे उठे और पूजा कक्ष का ताला खोला तो देखा कि कमरे के अंदर रखी दोनों अलमारियों के लॉकर खुले पड़े थे और सारा सामान अस्त-व्यस्त था।
निरीक्षण के बाद वहां रखी गई एक अटैची और एक ट्रंक चाेरी पाए गए। इनमें करीब 25,000–30,000 मूल्य के हार रखे थे। इसके अलावा अलमारी से सोने की 4 अंगूठियां, 2 जोड़ी बालियां, एक चाक, एक चेन, एक बेसर, चांदी की दो जोड़ी पायल व दो जोड़ी कंगन और 5000 की नकदी चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान घर के बाहर खेतों में चोरी हुई अटैची और ट्रंक खाली हालत में मिले, वहीं बारिश के कारण खेतों की गीली जमीन पर नंगे पांव के निशान भी पाए गए। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर लिया है तथा अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक