पैराग्लाइडिंग के लिए जा रहे हिमाचल के पर्यटकों की खाई में गिरी जीप, 2 की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 10:34 AM (IST)

ऋषिकेश/हिमाचल: ऋषिकेश के तिमली गांव के पास पैराग्लाइडिंग के लिए जा रहे हिमाचल के पर्यटकों की जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में 2 पर्यटकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है। पुलिस के अनुसार सोमवार की दोपहर सूचना मिली कि शिवपुरी से तिमली रोड पर नोटु काटल में पर्यटकों की एक जीप (नं. यू.के. 09-1762) खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही मुनिकीरेती थाना पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हुई। 


इंस्पैक्टर आर.के. सकलानी ने बताया कि घटना में जीप के परखच्चे उड़ गए। मृतक युवक खेम चंद पुत्र टीकम (26), गोविंद ठाकुर (24) निवासी ग्राम बहू खोला कुल्लू के रहने वाले हैं जबकि घायल लोतराम (38) पुत्र हरि सिंह निवासी सुरगी गांव कुल्लू का है। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को चिकित्सालय की मोर्चरी में रख दिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। बताया जा रहा कि प्रथम दृष्टया घटना का होना जीप की गति तेज होना प्रतीत हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News