रिश्वत लेने का आरोपी JE स्पैशल कोर्ट में पेश, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

Friday, Aug 30, 2019 - 09:16 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): होटल का नक्शा पास करने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोपी नगर निगम धर्मशाला के जेई को 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। विजीलैंस ने शुक्रवार को आरोपी जेई जोगिंद्र कुमार को विशेष अदालत में पेश किया, जहां विजीलैंस की मांग पर आरोपी को 2 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक आरोपी ने महिला से एक लाख रुपए लेने से मना किया है। इस मामले की तह तक जाने के लिए विजीलैंस ने शुक्रवार को भी नगर निगम में कार्यरत अन्य जेई व एमई को थाने में दस्तावेजों सहित तलब किया। हालांकि इस मामले में अभी और किसी को हिरासत में नहीं लिया है लेकिन विजीलैंस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

आरोपी ने कोर्ट में लगाई जमानत याचिका, 7 सितम्बर को होगी सुनवाई

दूसरी तरफ आरोपी जेई ने कोर्ट में जमानत याचिका भी लगाई है, जिस पर सुनवाई 7 सितम्बर को होगी। उधर, विजीलैंस नॉर्थ जोन के एसपी अरूल कुमार ने बताया कि रिश्वत लेने के आरोपी जेई को विशेष अदालत में पेश किया गया था और वहां उसे 2 सितम्बर तक का पुलिस रिमांड मिला है। उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

Vijay