संवेदनशील प्वाईंटस व स्लाईडिंग जोन में तैनात रहेगी JCB

Thursday, Jun 28, 2018 - 11:42 AM (IST)

धर्मशाला: बरसात से निपटने हेतु लोक निर्माण विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा एस.डी.ओ. व जे.ई. को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं। सेंस्टिव प्वाईंटस व स्लाईडिंग जोन बाले क्षेत्रों में जे.सी.बी. तैनात रहेगी ताकि तुरंत जे.सी.बी. द्वारा कार्रवाई की जा सके। उल्लेखनीय है कि कांगड़ा-चम्बा में कई संवेदनशील प्वाईंस हैं जहां पर दुर्घटना की आशंका रहती है। इसके अलावा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि प्रभावित क्षेत्र में किसी कारण सरकारी जे.सी.बी. उपलब्ध नहीं हो पाती है और सरकारी जे.सी.बी. की उपलब्धता 25-30 किलोमीटर दूर हैं तो प्राईवेट जे.सी.बी. को हायर किया जा सकता है।


जे.सी.बी. ड्राईवर के फोन नम्बर पर अपने पास रखे जे.ई. व एस.डी.ओ.
इसके अलावा जे.ई. व एस.डी.ओ. को जे.सी.बी. ड्राईवर के फोन नम्बर अपने पास रखने के निर्देश दिए हैं ताकि ऑफटाईम में जरुरत पड़े तो उनसे संपर्क किया जा सके। इसके अलावा नालियों को साफ रखने बारे भी कहा गया है ताकि सड़क पर पानी को रुकने न दिया जाए।


 

Ekta