यहां वन विभाग की भूमि पर बनी अवैध दुकानों पर चली JCB

Wednesday, Apr 11, 2018 - 01:57 AM (IST)

ककीरा: ककीरा बस स्टैंड पर वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित दुकानों को मंगलवार वन विभाग, पुलिस विभाग, लो.नि.वि. व राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में तोड़ दिया। ऐसा माननीय अदालत के आदेशानुसार किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी मामूल बकलोह प्यार सिंह ने बताया कि अदालत के आदेशानुसार ककीरा बस स्टैंड पर स्थित वन विभाग की भूमि पर अवैध दुकानें विभाग की जे.सी.बी. द्वारा गिरा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि दुकानों के मालिकों को स्वयं दुकानें गिराने की 9 अप्रैल तक मोहलत दी गई थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिस पर विभाग ने स्वयं कार्रवाई करते हुए वन विभाग की भूमि पर अवैध ढंग से बनाई गई दुकानों को गिरा दिया।


बैरियां व लाहडू में भी होगी विभाग की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि बाद में विभाग बैरियां व लाहडू में भी वन विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से बनाई दुकानों को गिराएगा। इन दोनों स्थानों में वहां दुकानदारों को भी विभाग ने मोहलत दी हुई है। यदि तयशुदा मोहलत में स्वयं दुकानदार अपनी दुकानें नहीं हटाते हैं तो विभाग स्वयं कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनी दुकानों को गिरा देगा। 

Vijay