ट्रक पर लदी JCB रेल ओवर ब्रिज से टकराई, बड़ा हादसा टला (Watch Video)

Sunday, Oct 06, 2019 - 05:12 PM (IST)

सुलह/पालमपुर (अतुल/भृगु): रविवार को पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर बड़ा हादसा होने से टल गया। यद्यपि रेलमार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से अगले कई घंटों तक रेल आवागमन बाधित रहेगा। जानकारी के अनुसार रविवार को पठानकोट मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक ट्रक पर लदी जेसीबी ओवरहैड रेल मार्ग से जा टकराई, जिस कारण रेल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना परौर में रविवार दोपहर बाद साढ़े 3 बजे घटी घटी। जब यह घटना घटी तो उससे कुछ ही मिनट के पश्चात परौर रेलवे स्टेशन से रेल चलने ही वाली थी परंतु गेटमैन की होशियारी से रेल को रोक दिया गया अन्यथा क्षतिग्रस्त रेल लाइन से गुजरने के कारण रेल दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी।

अपने स्थान से कई इंच तक खिसक गई है रेल की पटरी

घटना की सूचना मिलने के पश्चात रेलवे स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि रेल की पटरी अपने स्थान से कई इंच तक खिसक गई है, ऐसे में रेल की पटरी के मुरम्मत के लिए कई घंटों का समय लग सकता है, जिस कारण फिलहाल इस रेलमार्ग पर रेल यातायात को रोक दिया गया है। वहीं घटना का कारण बनी जेसीबी तथा वाहन को भी रेलवे अधिकारियों ने रोक रखा है। बताया जा रहा है कि इस ओवर हैड रेल ब्रिज के दोनों और रेल विभाग द्वारा हाइट गेज लगाया गया था परंतु इन हाइट गेज के ऊपर आड़ी बार नहीं लगी हुई थी, जिस कारण पुल की ऊंचाई से अधिक ऊंचा वाहन सड़क मार्ग से गुजर गया था तथा रेलवे पुल से टकरा गया।

Vijay