जे.बी.टी.भर्ती को करवाने में नाकाम सरकार

Saturday, Oct 06, 2018 - 01:55 PM (IST)

पुढ़बा : शुरू से ही सरकार व शिक्षा विभाग जे.बी.टी. भर्ती को करवाने में नाकाम रहे हैं। यह भर्ती कभी टैट तो कभी बैचवाइज केस में उलझती आ रही है। इसके चलते सभी प्रशिक्षित जे.बी.टी. डिप्लोमा धारक नौकरी की आस में बूढ़े होते जा रहे हैं। न्यायालय में ई.टी.टी. की मान्यता का केस चलते हुए भी सरकार ने जे.बी.टी. के पदों पर ई.टी.टी. को नियुक्ति प्रदान कर अपनी मानसिकता जाहिर करते हुए जे.बी.टी. डिप्लोमा धारकों के साथ भद्दा मजाक किया है।

जे.बी.टी. महासंघ कि शुक्रवार को पालमपुर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जे.बी.टी. महासंघ पूरे प्रदेश में जन-जन तक इस बात को पहुंचाकर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का विरोध कर भाजपा के खिलाफ  वोट देने का आग्रह करेगा। इस मौके पर जे.बी.टी. प्रशिक्षित महासंघ के राकेश कुमार, मदन कपूर, दिनेश शर्मा, जितेंद्र कुमार, सपना देवी, रजनी देवी, अनीता कुमारी, निशा देवी, सुनीता देवी, वेद राम, नरेश कुमार, खुशहाल चंद, संजीव कुमार, रोहित कुमार, अनिल कुमार व अनुज कुमार ने मुुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से अतिशीघ्र इस भर्ती को रद्द करके जे.बी.टी. डिप्लोमा धारकों को राहत देने की गुहार लगाई है।

kirti