चम्बा में सड़कों पर उतरे जे.बी.टी. प्रशिक्षित व प्रशिक्षु

Thursday, Feb 25, 2021 - 04:55 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): जे.बी.टी. प्रशिक्षु अपने हक के लिए अब सड़कों पर उतर आए हैं। वीरवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) सरू के जे.बी.टी. प्रशिक्षुओं ने कक्षाओं का बहिष्कार किया। अपनी मांगों को लेकर प्रशिक्षित जे.बी.टी. के साथ मिलकर शहर में एक आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रैली पूरे शहर की परिक्रमा करने के बाद डी.सी. कार्यालय पहुंची। यहां पर जे.बी.टी. प्रशिक्षुओं ने धरना दे दिया। वहीं डी.सी. दुनी चंद राणा के माध्यम से सी.एम. जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा।

जे.बी.टी. प्रशिक्षु मृदुल, सुनील, रोहित, हिमांशू, हितेश, शिवानी, मधू, सरिता, मृदु व पल्लवी ने बताया कि वर्तमान में जे.बी.टी. प्रशिक्षित के साथ अन्याय हो रहा है। सरकार द्वारा बी.एड. धारकों को जे.बी.टी. के पदों के लिए पात्र मानना उनके हितों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 12 सरकारी व 28 निजी डाईट में हर साल 3000 युवा जे.बी.टी. का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। 2008 से 2020 तक सभी बैच के लगभग 35000 जे.बी.टी. प्रशिक्षित बेरोजगार हैं। इसके बावजूद यदि सरकार ने बी.एड. को जे.बी.टी. के पद पात्र घोषित कर दिया तो यह बेरोजगार जे.बी.टी. कहां जाएंगे।

Content Writer

Kaku Chauhan