बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, JBT के 24 पदों पर होगी सीधी भर्ती

Thursday, Jul 19, 2018 - 11:05 AM (IST)

ऊना : बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा अनुबंध के आधार पर कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों के 24 पद बैच वाइज भरे जाने हैं।जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया की कनिष्ठ बुनियादी शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं 50 प्रतिशत अकों के साथ उत्तीर्ण जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यॢथयों के लिए 5 प्रतिशत अकों में छूट मिलेगी। उन्होंनेे बताया कि उम्मीदवार का प्राथमिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा, जे.बी.टी. की टैट की परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला या हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवाएं बोर्ड हमीरपुर से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अनीता गौतम ने सभी कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि जिन आवेदकों का नाम जिला रोजगार कार्यालय या उप-रोजगार कार्यालय हरोली तथा अम्ब में दर्ज है, वे अपना रोजगार प्रमाण पत्र सहित उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में 20 जुलाई को प्रात: 10 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

kirti