29 नवम्बर को होगी जेबीटी व शास्त्री टैट परीक्षा

Wednesday, Nov 25, 2020 - 05:09 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट नवम्बर 2020 के 8 विषयों में से 2 विषयों की परीक्षा 29 नवम्बर को आयोजित की जा रही है। जे.बी.टी. टैट 29 नवम्बर को सुबह 10 बजे से 12:30 तक तथा शास्त्री टैट 29 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से 4:30 तक आयोजित होगी। जे.बी.टी. विषय में लगभग 7936 व शास्त्री में 2033 परीक्षार्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा देंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अभ्यार्थी लिखित परीक्षाओं के लिए अपने अनुक्रमांक पत्र बोर्ड की वैबसाइट पर दर्शाए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं। अनुक्रमांक पत्र अलग से डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे। बोर्ड द्वारा जे.बी.टी., टी.जी.टी. (आर्ट्स/ मैडीकल/नॉन मैडीकल/) एल.टी., शास्त्री, पंजाबी व उर्दू विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु 19 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगवाए थे। इस दौरान 44317 आवेदन प्राप्त हुए थे लेकिन शुल्क अदा न करने पर  बोर्ड ने लगभग 2509 टैट आवेदन रद्द कर दिए थे। टैट के लिए बोर्ड ने 132 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

अध्यक्ष व सचिव समेत 86 अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरोना टैस्ट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरोना के टैस्ट करवाए जा रहे हैं। चिकित्सकों के दल ने बोर्ड परिसर में जाकर 25 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी व सचिव अक्षय सूद सहित 86 अधिकारियों व कर्मचारियों का कोरोना टैस्ट करवाया गया।

Jinesh Kumar