29 नवंबर को होने वाली जेबीटी और शास्त्री परीक्षा स्थगित

Thursday, Nov 26, 2020 - 11:32 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश/नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय धर्मशाला के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के चलते तथा प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फवारी के चलते शिक्षा बोर्ड ने 29 नवंबर को होने वाली जेबीटी और शास्त्री टेट को रद्द कर दिया है। इन दोनों विषयो की परीक्षाओं की तिथियां बाद में निर्धारित होंगी। बाकी विषयों का शेड्यूल पहले की तरह रहेगा। सूत्रों कि मानें तो बोर्ड ने परीक्षा स्थगित करने का मुख्य कारण बोर्ड कार्यालय के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते दो दिनों के लिए बंद किया जाना माना जा रहा है। अब बोर्ड पुन: 2 विषयों की टेट की तिथियां निर्धारित करेगा। उधर शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्‍टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि कई इलाकों में बर्फवारी हो रही है तथा बर्फ वाली जगहों पर प्रश्न पत्र भेजना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा दो दिनों के लिए कार्यालय भी बंद कर दिया है। ऐसे में परीक्षा सामग्री केंद्रों में पहुंचाना संभव नहीं है। इसको देखते हुए 29 को होने वाली टेट को अस्थायी समय के लिए स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि बाकी के शेड्यूल में कोई बदलाब नहीं किया गया है।

Jinesh Kumar