JBT के 20,000 बेरोजगारों का भविष्य खतरे में

Tuesday, Dec 24, 2019 - 11:49 AM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): ढालपुर मैदान कुल्लू में जे.बी.टी. बेरोजगार संघ ने प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर व उपाध्यक्ष चमन की उपस्थिति में सोमवार को जिला स्तरीय बैठक की गई। उन्होंने कहा कि सरकार के दोगले रवैये के कारण जे.बी.टी. अभ्यर्थियों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। राज्य सरकार ने हाल ही में 20 दिसम्बर को जे.बी.टी. के विरुद्ध अपना रिप्लाई जमा किया, जिसका जे.बी.टी. डी.एल.एड. बेरोजगार संघ विरोध करता है। बैठक में उन्होंने चर्चा की आने वाले दिनों में वे सरकार से पुन: मिलेंगे व अपने हक को बचाने के लिए बात करेंगे। अभिषेक ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार ने इस बार भी उन्हें हर बार की तरह आश्वासन ही दिए तो अब सारे जे.बी.टी. रहे प्रशिक्षुगण कक्षाओं का लगातार बहिष्कार करेंगे।

kirti