जब SDPO ने अचानक आवासीय मकानों सहित जांचा थाने का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 01:16 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): हिमाचल प्रदेश में एस.डी.पी.ओ. ज्वाली ओंकार ठाकुर ने शनिवार ज्वालाजी थाने का रिकॉर्ड चेक किया। इस बीच उन्होंने थाने की सफाई व्यवस्था भी देखी। थाने के साथ-साथ एस.डी.पी.ओ. ने पुलिस कर्मियों के आवासीय मकानों का भी निरीक्षण किया। इस बीच यहां रहने में पुलिस कर्मियों को किसी तरह की कोई असुविधा तो नहीं हो रही है इसके बारे में भी जानकारी हासिल की गई। यही नहीं जनवरी से लेकर जून महीने तक का एस.डी.पी.ओ. ने थाने में सभी दर्ज केस चेक किए, जो कुल मिलाकर 109 केस दर्ज किए गए थे। सभी केस देखने के बाद एस.डी.पी.ओ. ज्वाली ओंकार ठाकुर ज्वालाजी थाने की कार्यप्रणाली को देख सतुष्ट दिखे और उन्होंने इसके लिए थाने में काम करने बाले सभी स्टॉफ को बधाई दी, साथ ही आगे भी अपने कार्य को सतोषजनक तरीके से करने की बात पुुुलिस कर्मियों से कही।
PunjabKesari

उन्होंने थाने में रिकॉर्ड चेक करने के साथ यहां कैदियों को रखने बाली जगह व बाकि के सभी कमरों का भी जायजा लिया, साथ ही यहां ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों से किसी तरह की थाने में कोई असुविधा हो रही हो, इसे लेकर भी पूछताछ की। हालांकि सभी पुलिस कर्मियों ने थाने में दी जा रही सुविधाओं को उचित ठहराया ओर किसी तरह की समस्या को लेकर डीएसपी के समक्ष खेद नहीं जताया। उन्होंने कहा कि थाने के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से अनोपचारिक बातचीत में कहा कि वह आज थाने का निरीक्षण करने विभाग के आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर यहां पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के तहत थाने केज प्रथम ओर द्वितीय क्वार्टर का निरीक्षण करने का दिन था। इसके तहत यहां सारी कार्रवायी अमल में लाई गई। उन्होंने कहा कि इस कारबाई के दौरान थाने का सारा कार्य सराहनीय पाया गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News